December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया25अक्टूबर*नई किरण में 6 जोड़ों का हुआ सुलह समझौता*

औरैया25अक्टूबर*नई किरण में 6 जोड़ों का हुआ सुलह समझौता*

औरैया25अक्टूबर*नई किरण में 6 जोड़ों का हुआ सुलह समझौता*

*औरैया।* रविवार को महिलाथाना में आयोजित नई किरण प्रोजेक्ट के तहत 16 फाइलों पर सुनवाई शुरू हुई। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष प्रीती सेंगर के अलावा नई किरण प्रोजेक्ट के कोआर्डिनेटर दिलीप गुप्ता, संजीव तिवारी, पुष्पा शर्मा ने पति-पत्नी को आमने-सामने बिठाकर उनकी परेशानी सुनी। इस दौरान छह जोड़ों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी। इसके उपरांत महिला थानाध्यक्ष व प्रोजेक्ट के कोआर्डिनेटरों ने समझाया। जिस पर कन्नौज जिले के थाना तिर्वा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अनामिका पुत्री नंद किशोर व गांधी नगर मोहल्ला निवासी पवन कुमार पुत्र प्रेम सिंह, दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव सेहुद निवासी करूणा देवी पुत्री हरिओम व इटावा जिले के थाना भर्थना के गांव ककराही निवासी रजित गुप्ता पुत्र स्व.अनिल, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबदिया निवासी ब्रज किशोर पुत्र अशोक कुमार व कानपुर देहात के गांव पतारा-धरमपुर निवासी राधिका पुत्री जय किशन, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुर निवासी निहारिका पुत्री वेद प्रकाश व इटावा जिले के थाना भरथना के गांव कटहरा निवासी विपिन कुमार पुत्र शोभालाल, कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के गांव चमरौआ निवासी सोनी पुत्री रामदीन व सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊधोपुर की मडैया निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व.वीरेंद्र, जालौन जिले के थाना कालपी के कस्बा आमपुर बाईपास निवासी गोल्डी पुत्री लवकुश द्विवेदी व सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी अनूप तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी ने अपने-अपने गिले-शिकवे दूर कर फिर से साथ रहने को रजामंदी दे दी। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि सुनवाई के लगाई गई फाइलों में शेष बची फाइलों पर आगे की तिथि दे दी गई है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.