औरैया25अक्टूबर*दीपावली पर बाहर से आने वालों को लगाई जायें वैक्सीन – डीएम*
*दीपावली से पहले सभी को लगाई जाये वैक्सीन – डीएम*
*औरैया।* सोमवार को आयुष्मान भारत योजना एवं कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव एवं अन्य चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सीएचसी स्तर पर ग्राम पंचायतों का चयन कर वैक्सीन लगाने हेतु कैंप लगाये जाए। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि दीपावली त्यौहार होने की वजह से जनपद से बाहर रह रहे लोग जनपद में आएंगे। उनमें से ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए जिन्होंने बाहर रहते हुये वैक्सीन नहीं लगवाई है। ऐसे सभी लोगों को वैक्सीन लगवाई जाए साथ ही उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि देश में दूसरी लहर होली त्यौहार के बाद आई थी इसलिए हमें इस दीपावली पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जाए। जिलाधिकारी में कहा कि ग्राम पंचायतों में कैंप लगाने को लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया जाए। इन कैंपों में ही आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किये जाए। उन्होंने कहा कि आशा एएनएम आदि के द्वारा कैंप के बारे में गांव वालों को पहले ही जागरूक कर दिया जाए जिससे इस अभियान कै अधिक से अधिक सफल बनाया जाए।
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें