October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24नवम्बर*झंडा दिवस पर फहराया गया पुलिस ध्वज*

औरैया24नवम्बर*झंडा दिवस पर फहराया गया पुलिस ध्वज*

औरैया24नवम्बर*झंडा दिवस पर फहराया गया पुलिस ध्वज*

*बिधूना,औरैया।* झंडा दिवस के मौके पर मंगलवार को बिधूना कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा द्वारा पुलिस ध्वज फहराए जाने के साथ सैनिक कल्याण के लिए झण्डे स्टीकर के माध्यम से धनराशि जुटाने का भी संकल्प लिया गया।
इस मौके पर कोतवाल शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि 23 नवंबर 1952 से प्रतिवर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे स्टीकर जारी कर झंडा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वर्दी की जेब के ऊपर यह झंडा लगाया जाता है और इससे सैनिक कल्याण के लिए धनराशि भी जुटाई जाती है। कहा यह बहुत नेक कार्य है।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुहम्मद शाकिर , उप निरीक्षक , देशराज सिंह यादव,उप निरीक्षक मुलेन्द्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक सुनीता यादव, योगेंद्र सिंह, कैलाश राजपूत, निर्मल कुमार , विश्वनाथ सिंह , संतोष कुमार ,हरि गोपाल, राजवीर सिंह ,मनवीर सिंह, जयकिशन ,विजय कुमार गुप्ता , अतुल मौर्या आदि पुलिसकर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Taza Khabar