March 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया24नवम्बर*नहर पुल के निर्माण का कार्य ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश*

औरैया24नवम्बर*नहर पुल के निर्माण का कार्य ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश*

औरैया24नवम्बर*नहर पुल के निर्माण का कार्य ठप होने से ग्रामीणों में आक्रोश*

*बिधूना,औरैया।* पश्चिमी इलाहाबाद रामगंगा नहर पर कुर्सी गांव के सामने निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य पिछले लंबे अरसे से ठप पडा होने कई गांव के ग्रामीणों को मीलों चक्कर काटकर आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि रामगंगा नहर पर कुर्सी गांव के सामने स्थित निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार अधूरा छोड़ कर चला गया है जिसके चलते निर्माण कार्य ठप पड़ा होने के कारण आसपास के कुर्सी, के ग्रामीणों किसानों को खेती किसानी के कार्य के लिये बूंचपुर, चांदो आदि पुलों से मीलों चक्कर काटकर नहर पार कर खेतो तक आना जाना पडता है। बीते दिनों ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य से भेंटकर अधूरे पुल के निर्माण को पूर्ण कराये जाने की माँग की। उन्होंने ग्रामीणों को उच्च अधिकारियो से वार्ता कर अधूरे पुल के निर्माण को पूर्ण कराये जाने का भरोसा दिलाया है। अशोक कुमार सिंह सेंगर, झब्बू जादौन, गुड्डू सेंगर ,कल्याण सिंह कुशवाह ,देवेंद्र सिंह जादौन, विजय कुमार ,जगदीश चंद्र, पप्पू, नरेशचंद्र ,आदि क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जल्द अधूरा पड़ा पुल का निर्माण पूरा कराने की शासन व प्रशासन से मांग करते हुए जल्द निर्माण कार्य शुरू न कराए जाने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।

About The Author

Taza Khabar