औरैया23अक्टूबर*बृद्धा आश्रम में बृद्धजनो के साथ दीपोत्सव-*
दिनांक 23.10.2022 को जिलाधिकारी औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम आनेपुर में बृद्धा आश्रम में बृद्धजनो/बच्चो को कपडे, राशन, मोमबत्तियाँ, फल, मिठाई, खील, खिलौने आदि वितरित कर आतिश बाजी व दीपक जलाकर बृद्धा आश्रम में बृद्धजनो/वच्चों के साथ मनाई गयी दीवाली तथा सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी गयी ।
पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दीपावली की शुभकामनायें देते हुये, गरीब व असहाय व्यक्तियों/बच्चो को कपडे, मोमबत्तियाँ, फल, मिठाई, आदि वितरित की गई । जिलाधिकारी औरैया व पुलिस अधीक्षक औरैया की इस सहृदयता से सभी काफी प्रसन्न एवं दीपावली के त्यौहार पर उत्साहित दिखे तथा बृद्धजनो/बच्चों द्वारा ढेर सारा प्यार एवं बेशहारा बुजुर्गों द्वारा ढेरों आशीर्वाद दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी औरैया, क्षेत्राधिकारी अजीतमल, थाना प्रभारी कोतवाली औरैया तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*