औरैया19 अगस्त21*-जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बिना ले आउट के प्लाटिंग करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नोटिस जारी किए थे।लेकिन समय बीत जाने के बाबजूद जिला प्रशासन ने उस पर क्या कार्रवाई की या किन लोगों ने नोटिस के जबाब दिए इस सम्बंध में प्रेस को अवगत नही कराया।तो प्रशासन क्या प्रेस के माध्यम से उन लोगों पर दबाब बना कर अपना उल्लू सीधा करना चाह रहा था।उपजिलाधिकारी महोदय अगर नोटिस जारी करने की खबर प्रेस में पब्लिस करा सकते थे तो क्या जिन लोगों ने जबाब दिया उनकी खबर भी प्रेस में दे सकते है और जो लोग इस मामले पर जबाब नही दे रहे उसकी जानकारी भी प्रेस को देनी चाहिए।हालांकि कुछ रसूखदार लोगों के नोटिस में नाम होने के बाबजूद पब्लिस नही हुए उस पर मुझे कुछ नही कहना लेकिन जो ले आउट में नोटिस जारी हुए उस पर प्रशासन ने अब तक क्या किया बताने का कष्ट करें।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):