औरैया19अप्रैल*पीस कमेटी की बैठक में दिये दिशा निर्देश*
*औरैया।* आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा थाना कोतवाली औरैया सभागार मे आगामी त्यौहारो को शान्ति व्यवस्था से मनाये जाने /आपसी भाईचारे बनाये रखने के दृष्टिगत मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के लोगों, बिभिन्न मन्दिरो के पुजारियों, व्यापार मण्डल के सदस्य, अन्य सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक की गई जिसमे शान्ति-सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की गई। तथा सभी को उच्चाधिकारियों के आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी औरैया, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, उपजिलाधिकारी औरैया, क्षेत्राधिकारी सदर एवं थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ29सितम्बर25*🏵️अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट*
लखीमपुर खीरी29सितम्बर25*डीएम ने अफसरों संग 201 कन्याओं की पूजा की और उपहार भेंट किए,