औरैया18अक्टूबर*किसान आन्दोलन को लेकर पुलिस रही अलर्ट**जिले के सभी रेलवे स्टेशन बने पुलिस छावनी*
*रेल रोको तो दूर रेलवे लाइन के पास भी नहीं फटक पाए किसान*
*किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी सदर को दिया ज्ञापन*
आज समाचार सेवा
*दिबियापुर*। सोमवार को लखीमपुर खीरी में किसानो की हत्या के विरोध मे संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज रेल रोको आंदोलन को लेकर जिले के प्रमुख स्टेशन फफूँद ,कंचौसी,पाता ,अछल्दा मे पुलिस अलर्ट रही . किसानों की रेल रोको तो दूर की बात रेल लाइन के पास भी नहीं फटक पाए किसान। प्रदेश सरकार की सख्ती के चलते स्टेशन व उसके आसपास बड़ी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा । जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपल सिंह, सीओ सदर औरैया सुरेंद्र नाथ ,दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास राय ,अपराध शाखा औरैया से इंस्पेक्टर सुदीप मिश्रा आरपीएफ थाना प्रभारी दिनेश ,जीआरपी चौकी इंचार्ज फफूँद आर के गौतम ने मय फोर्स के साथ रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पूरे दिन लेते रहे व स्टेशन के चारो तरफ व गांवों के आसपास पुलिसबल तैनात रहा ।
स्टेशन के पास फायर ब्रिगेड गाड़ी भी खड़ी रही । कोई भी किसान विरोध करने स्टेशन पर नजर नही आया । व रेल का संचालन रोज की तरह सामान्य रुप से चलता रहा । नगर में भी प्रमुख चौराहो पर पुलिस बल तैनात रहा । उधर जिला मुख्यालय ककोर में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अमाशंकर राजपूत ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर औरैया रमेश यादव को दिया जिसमें उन्होंने मांग की कि आज देश का किसान शासन एवं सरकार के क्रिया कलापों से परेशान है। किसान यूनियन ने लखीमपुर खीरी के शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रूपये तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने ,केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत पद से बर्खास्त किया जाये।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*