औरैया15मई23*दिबियापुर थाना के एनटीपीसी चौकी क्षेत्र में अपराध पर नहीं लगा पा रही पुलिस अंकुश।
दिबियापुर से सत्य प्रकाश बाजपेई की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
दिनदहाड़े बेखौफ दबंगों ने युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट* योगी सरकार को खुली चुनौती देते बेखौफ दबंग। दबंगों को नहीं है पुलिस का भय, प्लांट में ड्यूटी के लिए जा रहा था पीड़ित युवक। पीड़ित युवक ने बताया कि 2 से 3 लड़के आए जिन्होंने बेवजह मारपीट शुरू कर दी। दबंगों का बाइक से भागते हुए वीडियो कैमरे में हुआ कैद। देखते है दबंगों पर क्या कार्यवाही करती है दिबियापुर पुलिस या किसी सफेदपोश के दबाव में आकर मामले को किया जाएगा रफा-दफा। पीड़ित युवक ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कम्प्रेसर बम्बा की घटना।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*