*ब्रेकिंग न्यूज़
औरैया15मई2023*जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक डी डी एम अरुण कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
दिनांक 15 मई 2023 को जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक डी डी एम अरुण कुमार ने पद भार ग्रहण करने के बाद आज पहली भेट जनपद के मुख्य विकास अधिकारी माननीय अनिल सिंह से की और विकास खण्ड औरैया में अपेक्षा महिला एवम बाल विकास समिति के सहयोग से नाबार्ड के कार्यो को देखा गया । जिसमें लुहियापुर गांव में स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक करके फ्लोरीकल्चर करने वाली महिलाओं से बात की खेतो का विजिट किया । कृषक उत्पादक संगठन एफ पी ओ की प्रगति को देखते हुए महिलाओ से वर्तमान आजीविका और भविष्य की कार्ययोजना के बारे में चर्चा की । महिलाओं ने नाबार्ड से आजीविका बढ़ाने के लिए कौशल विकास एवम तकनीकी ज्ञान हेतु प्रशिक्षण की मांग की। नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक आदरणीय अरुण कुमार द्वारा सभी महिलाओ को उत्साह वर्धन करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई
सभी महिलाओं ने ह्रदय से आभार ब्यक्त किया।
*रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई*यूपीआजतक
More Stories
कानपुर देहात 15 सितम्बर 24 *बाढ़ से परेशान लोग*
कानपुर देहात 15 सितम्बर 20024*रवी उल अव्वल के त्योहार पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ सजावट की गई।
उत्तराखंड15सितम्बर24* दून की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम और एसएसपी,