औरैया15अगस्त21*दिबियापुर नगर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
दिबियापुर नगर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों युवाओं महिलाओं ने विशाल तिरंगा यात्रा के आयोजन में भाग लिया कार्यक्रम के दौरान 75 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सभी लोगों ने भारत माता की जय के जय घोष व वंदे मातरम के नारे के साथ उत्साह पूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस को मनाया कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों में राष्ट्र के प्रति असीम देश प्रेम देखने को मिला सभी नगर वासियों ने जगह जगह फूल माला व पुष्प वर्षा के साथ भव्य तिरंगा यात्रा का स्वागत किया कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक आशीष दुबे ने अपनी टीम के साथ समस्त नगरवासियों का धन्यवाद दिया कहा कि सभी के सहयोग से भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेंगे इस अवसर पर दिबियापुर नगर के महत्वपूर्ण लोगों में गोविंद द्विवेदी, अमन ठाकुर, जितेंद्र सिंह तोमर, रोहित दुबे ,देवेश सावित्री देवी राजपूत ,श्रद्धा चौहान जय गुप्ता पैराडाइज ,मनीष गुप्ता ,ओमजी पांडे, लकी पाल, ललिता दिवाकर ,अवधेश शुक्ला , उषा गुप्ता सभासद, रानी जी ,राघव मिश्रा ,मिंटू ठाकुर ,सचिन दुबे चोटीवाला, कोमल कठेरिया, अमित पांडे ,आशीष मिश्रा ,आशीष पांडे ,गगन पांडे ,रियाज मिर्जा, कंचन श्रीवास्तव ,शिवम सदानंद राजपूत ,शैलेंद्र राजपूत, शिव सिंह भारती ,नीरज गौतम ,विपिन गुप्ता, राजन शुक्ला, अमित तिवारी, रवि ,आशीष कुशवाहा ,शैलेंद्र कुशवाहा, उदयवीर यादव, लाखन सिंह दोहरे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर