औरैया14नवम्बर*सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मनाया बाल दिवस*
*फफूंद,औरैया।* नगर में स्थित श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय कटरा में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रायों नें नाटक, ड्रामा,राष्ट्रीय गीत, लोकगीत, कब्बाली,आदि की मनमोहक प्रस्तुति कर लोगों को मन मुग्ध कर दिया।
महाविद्यालय सभागार में रविवार को बाल दिवस पर बीएससी संकाय की छात्र,छात्राओ ने बड़ी उत्सुकता से सांस्कृतिक़ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।जिसंमें छात्राओं ने देश भक्त से लेकर नाटक,ड़ामा,राष्ट्रीय गीत आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।कार्यक्रम का शुभरम्भ बी एस सी प्रथमवर्ष की छात्रा रचना ने मॉ सरस्वती बन्दना से की और छात्रा सोनम पाण्डेय, कल्पना, नेहा, ऑकाक्षा, उर्वक्षी, प्रतीक्ष, आरती, छाया, सोनम गुप्ता, जौली, कुसुमलता, महक ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्राओ का हौसला अफजाई करते हुए प्रो० आकृति त्रिपाठी ने कहाकि हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन हम सब उनकी याद बाल दिवस के रुप में करते है। श्री राधा कृष्ण इंटर कालेज कटरा के प्रधानाचार्य सुधीर त्रिपाठी ने छात्र छात्राओ को लग्न और मेहनत से पठन पाठन की नसीहत देते हुए कहाकि आप लोग देश की रीढ है , और आने बाले समय में देश आप पर निर्भर है। महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने बाली छात्राओ को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रेरणा दुवे के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस मौके पर प्रो० शैलेन्द दुवे,शिवम प्रजापति, पवन कुशवाहा, आमिर खान, महेन्द दुबे, हरि नारायण, अनुराग तिवारी, आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*
लखनऊ4अगस्त25* डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में लगाया जनता दर्शन*
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*