औरैया14जून*खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे चिकित्साधिकारी*
*अजीतमल, औरैया।* सीएचसी अयाना पर तैनात एमओ डा. यतेंद्र मंगलवार की सुबह औरैया से अयाना जा रहे थे। अयाना-बीझलपुर मार्ग पर बड़ी पुलिया डेरा बंंजारन के पास बीच सड़क पर मौजूद मिट्टी भरे गड्ढे में कार चली जाने से अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि डा. यतेंद्र बाल-बाल बच गये। खेतों पर मौजूद किसानों ने डाक्टर को कार से बाहर निकाला।
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा