औरैया14जनवरी*लड़की हूँ लड़ सकती हूँ के क्रम में कांग्रेस से टिकट मिलने पर संगठन हाई कमान ,जिला व प्रदेश का आभार व्यक्त किया
आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी (सांसद) अध्यक्षा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, आदरणीय श्री राहुल गांधी जी (सांसद), पूर्व अध्यक्ष: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नारी सशक्तीकरण की बुलंद आवाज हमारी नेता दीदी श्रीमती प्रियंका गांधी जी, आदरणीय महासचिव: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, श्री अजय कुमार लल्लू जी (विधायक), अध्यक्ष: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, दीदी मोना मिश्रा, आदरणीय राष्ट्रीय सचिव भईया श्री रोहित चौधरी जी, भाई संदीप सिंह जी, जोन प्रभारी उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह जिला प्रभारी महासचिव सही श्री प्रकाश प्रधान लोधी जी जिला प्रभारी सचिव मेरे छोटे भाई श्री विकास अवस्थी जी जिला कमेटी के अध्यक्ष हमारे साथी भाई श्री शिविर दुबे जी, जिला, ब्लॉक के समस्त पदाधिकारीगण एवं और कांग्रेस पार्टी के सम्मानित नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।
जनपद औरैया काँग्रेस के अपने सभी कर्मठ साथियों का आभार, विशेष रुप से विधान सभा 204 (SC) सदर विधानसभा की सम्मानित जनता, इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मिडिया के सम्मानित संवाददाता भाईयों और बहनों को हृदय की गहराइयों से कोटि कोटि नमन।
राजनीति के इस पायदान पर आज मेरी जो भी स्थिति है उसमे आप सबका अभूतपूर्व प्यार और सहयोग रहा है। हमने अपने जीवन मे हमेशा यही कोशिश की है की अपने क्षेत्र की आमजनता और अपनों के लिये कुछ कर सकूँ। आज परमपिता परमात्मा की कृपा से क्षेत्र की सम्मानित जनता के हितार्थ कुछ करने के लिये कांग्रेस पार्टी ने आपके सेवार्थ अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा है।
मैं आप सबके असीम सहयोग और आशीर्वाद की कामना करती हूँ।
आशा करती हूं कि आप सबका भरपूर आशीर्वाद, जनसमर्थन, साथ एवं सहयोग मिलेगा।
सादर ??
आप सबके आशीर्वाद की आकांक्षी
#सरिता_दोहरे
#विधानसभा_204_औरैया
#Mission2022
#आ_रही_है_कांग्रेस
#UPCONGRESS
कांग्रेस- प्रत्याशी
विधान सभा 204-औरैया सदर (सु•)
सचिव: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*