January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरें

औरैया13जनवरी2023*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरें

[13/01, 15:25] +91 95282 83472: औरैया

सहायल थानाध्यक्ष राकेश शर्मा पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप ,

पीड़ित युवती व उसका परिवार तीन दिनों से काट रहा सहायल थाने के चक्कर,

न्याय न मिलने पर पीड़ित युवती ने थानाध्यक्ष राकेश शर्मा की उच्चाधिकारियों से की शिकायत,

युवती का आरोप सहायल थानाध्यक्ष राकेश शर्मा लगातार आरोपियों को बचाने में लगे पीड़ित युवती का आरोप,

तीन दिनों से सहायल थाने के काट रहे चक्कर ,

थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने नही सुनी,

थाने आये पीड़ितों को न्याय नही दिला पा रहे राकेश शर्मा,

थाना क्षेत्र के गढ़ेवा गांव का मामला।
[13/01, 15:51] +91 90451 21347: *बिग ब्रेकिंग न्यूज औरैया (यूपी) -:-*

*प्राइवेट टेम्पो मैजिक स्टैंड संचालक पर लगाया जबरन रुपये वसूलने का आरोप ,*

*निशुल्क पर्ची देकर 20 से लेकर 50 रुपये तक वसूली का लगा गम्भीर आरोप ,*

*नगरपालिका के अंतर्गत संचालित स्टैंड में आने वाली सभी सवारी वाहनों से जबरन रुपये वसूल कर थमा देते है निशुल्क पर्ची ,*

*दबंग टेम्पो स्टैंड संचालक विक्रांत दुबे को अक्सर प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ देखा जा सकता है ,*

*प्रशाशनिक अधिकारियों की सरपरस्ती से दबंग विक्रांत दुबे स्टैंड पर अपने गुर्गों के साथ वसूलता है रुपये ,*

*पूर्व में कई बार शिकायत के बाद भी नही हुई दबंग विक्रांत दुबे पर कोई कार्यवाही ,*

*प्रतिदिन नशे में धुत होकर करते है गाली गलौज मारपीट ,*

*सदर कोतवाली क्षेत्र के टेलीफोन स्टैंड के सामने संचालित है टेम्पो स्टैंड ।*
[13/01, 15:59] +91 90451 21347: *सुनने में आता है ये टेम्पो स्टैंड की आड़ में गांजे की सप्लाई भी करवाता है जिसका नाम विक्रांत दुबे है*

*गजेडियो का अड्डा बने हैं अबैध टेम्पो स्टैंड*

*सभी सप्लायर से बसूलता है मोटी रकम*

*नाम न बताने की शर्त पर ब्यक्ति एक राय होकर बोले कि पुलिस गुप्त रूप से इसकी जांच भी करा सकती*

*सरकारी अफसरों के साथ मे रह कर कर रहा जिले में गांजा सप्लाई*

*जिसका कोई ब्यापार नही आखिर कहाँ से इसकी आमदनी का स्रोत*
[13/01, 20:12] +91 95282 83472: औरैया

नगर पालिका परिषद औरैया में आउटसोर्सिंग से लगे कर्मचारियों को ढूंढने में असफल दिख रहे जिम्मेदार अधिकारी,

कई लाख रुपए का बजट प्रति माह वेतन के रूप में खाते में किया जाता है ट्रांसफर,

कई करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका।एक एक ट्यूबवेल पर चार – चार ऑपरेटर तैनात फिर भी शहरवासियों को नसीब नहीं हो रहा पानी,

तमाम कर्मचारी कर रहे कागजों में ड्यूटी,

जिलाधिकारी प्रशासक फिर भी कर्मचारियों को नहीं खोज पा रहे अधिकारी।

Taza Khabar