औरैया13अक्टूबर*यूपीआजतक टीम ने देखा-कुदरत के साथ छेड़छाड़ करने बाला कोई भी आजतक सावित नही बचा
जनपद औरैया अंतर्गत देवकली व् मङ्गला काली मन्दिर व् नुमाइश का प्रशासन ने ठेका उठाकर कुदरत के साथ छेड़खानी की है ,शायद प्रशासन को मालूम नही है कि मङ्गला काली व् देवकली पर लगने वाला मेला स्वयं में लगने वाला मेला है ये शुरू से ही स्वयं कुदरती लगता चला आ रहा है ये मेला किसी ने भी नही लगवाया।
प्रशासन को व् ठेकेदारो को मैं यूपी आजतक न्यूज़ चैनल के माध्यम से अवगत कराना चाहूंगा कि प्रत्येक वर्ष देवकली पर सावन में व् मङ्गला काली पर नवरात्रि में लगने वाले मेले में वेचारे गरीब मजदूर व्यक्ति अपनी छोटी मोटी दूकान लगाकर कुछ अपने परिवार के भरण पोषण हेतु व्यवस्था कर लेता था परंतु प्रशासन ने इन मेलो का ठेका उठाकर व् बेरियर लगाकर गरीबो के पेट में लात मारकर गरीबो के साथ जो कुठाराघात किया है इसमें गरीब की आह व् कुदरत की मार से कोई भी न बच पाया है और न ही कोई बच पायेगा।
कुदरत के कहर से डरो, न तो आप कुछ लेकर आये थे और न ही आप यहाँ से कुछ लेकर जाओगे,आपके साथ अगर कुछ जाना है तो सिर्फ और सिर्फ आपकी अच्छाइयां। बुराइयां तो आपका बुरा करने के अलावा कुछ भी नही कर सकती है,और बुरा करने वाला कितना भी बड़ा बलवान क्यों न हो,कोई आपके मुंह पर आपकी बुराइयों का बखान करने की हिम्मत न रखता हो परन्तु पीठ पीछे बुरे इंसान को हर आदमी बुरा ही कहता है इसलिये हम सभी को भगवान की शरण में जब विना कुछ यहाँ से लेकर जाना है तो हम कुदरत के नियमो के साथ छेड़छाड़ क्यों करें। हकीकत से अंजान मत बनो।
सभी से मेरा अनुरोध है कि उपरोक्त बातो को आप मानो या न मानो लेकिन अनुशरण जरूर करना।
धन्यवाद
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें