औरैया12जून*अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में मां बेटा समेत पांच गंभीर घायल*
*बिधूना।* क्षेत्र में अलग-अलग घटित घटनाओं में मां बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घटनाओं को लेकर घायल पीड़ितों के द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस के द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूरा में शराब के लिए पैसे की मांग की गई। जिस पर युवक रोहित कुमार पुत्र धर्मपाल चौहान ने पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर गांव का दबंग आग बबूला हो गया और उसकी मारपीट करने लगा। युवक की मारपीट के दौरान चीख पुकार सुनकर उसकी वृद्ध मां शकुंतला देवी बीच-बचाव करने पहुंची तो दबंगों ने उसकी भी मारपीट कर दी। दोनों पीड़ित मां बेटे कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंथरा में घटित हुई। जहां पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यहां दोनों पक्षों से सियाराम, राम किशन ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया गया। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के मुताबिक जांच कर अभियोग दर्जकर कार्यवाही की जायेगी।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..