औरैया12अगस्त21*नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने अपने पैतृक गांव मढोक में सुनी जन समस्या !
बिधूना (औरैया) -औरैया जिला के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्य्क्ष कमल दोहरे ने आज अपने गाँव मे एक जन सभा का आयोजन किया! जिसमें गांव के वरिष्ठ एवं सम्मानित लोगों के द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया! जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरॆ द्वारा आए हुए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को फोन कर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने को कहा! अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया यदि कहीं किसी भी पीड़ित का शोषण होता है तो उसकी जानकारी अवगत कराई जाए ! जिससे उस अधिकारी के ऊपर वैधानिक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया! इस मौके पर मुख्य रूप से राकेश कुमार पाल सैदपुर, विजय बहादुर दोहरे, रघुवर दयाल शाक्य, संत कुमार दोहरे, प्रधान पति ग्राम पंचायत लखुनो एवं चंद्र प्रकाश शाक्य मौजूद रहे
रिपोर्ट- अंकुर गुप्ता
TEZ KHABAR
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर