औरैया10दिसम्बर2022*सरकार की महत्वकांक्षी योजना से ग्रामीण नव निहाल छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आ रही मुस्कान।
आज दिनांक 10 दिसंबर 2022 को ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की टीम ने विकासखंड भाग्यनगर, अजीतमलएवं औरैया के ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया जगजीवनपुर, गमना मऊ, रानीपुर, गदनपुर, आने पुर, मधुपुर, तालेपुर, शहबदा, पूठा, गोपालपुर, देवलपुर, चिटकापुर आदि ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन हर घर जल परियोजना के तहत प्रभात फेरी वह हैंडवाशिंग जागरूक गतिविधियों का आयोजन ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान की टीम एवं ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रबंधक व स्टाफ के साथ गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया साथ ही विशाल रैली के माध्यम से समस्त ग्रामीणों को जागरूक किया गया रैली में बच्चों नारे भी लगाए जल है तो कल है व जल जीवन मिशन आया है, नया सवेरा लाया है। साथ ही टीम के द्वारा जल संचय शुद्ध पेयजल के बारे में विस्तृत व गहन चर्चा कीजिए कि दूषित जल पीने से हमारे शरीर में कौन-कौन सी बीमारियां हो जाती हैं तथा टीम के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक महिला का कर्तव्य है कि उसके परिवार का हर सदस्य स्वच्छ जल का ही प्रयोग करें जिससे कि बीमारियों से बचा जा सके और शुद्ध जल का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा किया जा सके इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्रबंधक स्टाफ ग्राम प्रधान टीम लीडर नरेंद्र पाल हिमांशु मिश्रा कोऑर्डिनेटर सत्यम अवस्थी दीपेश शर्मा विमलेश कुमार सी0पी0 सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*