औरैया10जनवरी25*भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 49 नामांकन दाखिल*
प्रदेश सदस्य के लिए 12 फॉर्म जमा,औरैया में कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
*औरैया।* भाजपा ने अपने संगठनात्मक चुनावों के तहत जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपूर में आयोजित इस प्रक्रिया में 49 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमे सात महिलाएं भी है जबकि प्रदेश परिषदीय सदस्य के लिए 12 नामांकन फॉर्म जमा हुए। जिसमें 2 महिलाएं है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव को लेकर भारी उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में जिला कार्यालय पहुंचे। वही भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा भाजयुमो प्रदेश मंत्री सौरभ भूषण शर्मा सहित चारों महामंत्री सहित महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आदि ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरा। .गुरुवार की सुबह 10 बजे से भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में जिला चुनाव अधिकारी सुधीर हलवासिया, सह जिला चुनाव अधिकारी कुलदीप दुबे,अनिल तोमर पहुंचे और सह जिला चुनाव अधिकारी कुलदीप दुबे ने दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वितरित किए ,जिसके बाद सबसे पहले भाजपा नेता संतोष उर्फ लल्ला शर्मा,अरविंद दुबे,भुवन प्रकाश गुप्ता,श्री राम मिश्रा,कौशल राजपूत,कुलदीप दुबे,धीरेंद्र सिंह गौर,शिव सिंह भारती, चंद्रकांती मिश्रा,अमर चंद्र राठौर ,राज कुमार दुबे,सर्वेश कठेरिया,इंद्रपाल सिंह पाल,अनिल तोमर आदि 49 लोगो ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन आवेदन पत्र व 12 कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सदस्य के लिए आवेदन जिला चुनाव अधिकारी के पास जमा किए। सभी नामांकन पत्र की जॉच हुई जिसमें सभी सही पाए गए। जिसकी सूची जिला कार्यालय पर भी चस्पा की जाएगी। जिला चुनाव अधिकारी सुधीर हलवासिया ने बताया कि सभी आवेदन प्राप्त हो गए हैं और अगली कार्यवाही प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर होगी।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*