January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08मई*मदर्स डे के शुभ अवसर पर बुजुर्ग मां को अपने परिवारी जनों से मिलाने का पुनः प्रयास-

औरैया08मई*मदर्स डे के शुभ अवसर पर बुजुर्ग मां को अपने परिवारी जनों से मिलाने का पुनः प्रयास-

औरैया08मई*मदर्स डे के शुभ अवसर पर बुजुर्ग मां को अपने परिवारी जनों से मिलाने का पुनः प्रयास-

मदर्स डे पर ऑनलाइन वृद्ध आश्रम आनेपुर औरैया में रह रही माताओं को नमन कर बधाई दी माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में मदर्स डे पर ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के सचिव श्री राजवर्धन शुक्ल जी के नेतृत्व में रह रहे सभी माताओं को नमन किया सभी का आशीर्वाद लिया एवं माताओं के लिए उन्होंने एक गीत के माध्यम से माता के प्रति दो सुंदर लाइन कहीं तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है मेरी मां ओ मेरी मां माताओं ने गीत को सुनकर संस्था सचिव महोदय जी को आशीर्वाद प्रदान किया
मदर्स डे के शुभ अवसर पर बुजुर्ग मां को अपने परिवारी जनों से मिलाने का प्रयास-
विगत वर्ष आज ही के दिन 8 मई 2021 को मदर्स डे के शुभ अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से जिला कौशांबी की रहने वाली संपत्ति देवी को अपने पुत्र से मिलाने का कार्य ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान वृद्ध आश्रम आनेपुर औरैया ने किया था
यदि ऐसी कोई भी गतिविधि होती है सीधे संस्था निदेशक से संपर्क किया जाता है संस्था निदेशक महोदय तत्काल प्रभाव से सचिव जी को बताते हैं और संस्था सचिव महोदय वृद्धा आश्रम आने पुर औरैया के प्रबंधक को इस जिम्मेदारी को सौंपते हैं।
आज के लगभग कुछ दिन पहले
सावित्री देवी गुप्ता जी को थाना अछल्दा से वृद्धाश्रम लाया गया है सावित्री देवी अपने घर का सही पता नहीं बता पा रही है वह कहीं इटावा कभी महेवा कभी छिबरामऊ अछल्दा बिधूना आदि जगह अपना पता बताती हैं ऐसे में अछल्दा थानाध्यक्ष वा पुलिस प्रशासन द्वारा काफी मदद भी की गई अछल्दा थाना अध्यक्ष जी ने ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के सचिव जी से सपर्क स्थापित कर सारी जानकारी बताई फिर संस्था निदेशक महोदय जी ने वृद्धाश्रम प्रबंधक को आदेशित कर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचने के लिए निर्देशित किया एवं पूरी टीम पहुंच कर मौके को समझा व लाने के बाद आज पुन वार्ता की गई वार्ता में मा ने अपने बेटो का नाम बताया कि राजीव कुमार गुप्ता व राकेश गुप्ता मेरे पुत्र है वह मा ने यही जानकारी दी

Taza Khabar