February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया08जनवरी25*ग़रीब नवाज़ के क़ुल की फातिहा में पहुंचे सैंकड़ो अक़ीदतमन्द*

औरैया08जनवरी25*ग़रीब नवाज़ के क़ुल की फातिहा में पहुंचे सैंकड़ो अक़ीदतमन्द*

औरैया08जनवरी25*ग़रीब नवाज़ के क़ुल की फातिहा में पहुंचे सैंकड़ो अक़ीदतमन्द*

फफूंद/औरैया से ओम कैलाश राजपूत यूपीआजतक

आस्तना आलिया समदिया पर अक़ीदत के साथ मनायी गयी गरीब नवाज की छठी शरीफ

उलमाएकिराम ने बयान की गरीब नवाज़ की करामात।

औरैया08जनवरी25*ग़रीब नवाज़ के क़ुल की फातिहा में पहुंचे सैंकड़ो अक़ीदतमन्द*

फफूंद/औरैया-राजस्थान के अजमेर शरीफ में चल रहे सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती संजरी अजमेरी रदियल्लाहो तआला के 813वां उर्स मुबारक के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी कस्बे की खानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ में भी ग़रीब नवाज़ की छठी शरीफ के क़ुल की फातिहा का एहतिमाम हुआ जिसमें सैंकड़ो की संख्या में अक़ीदतमन्दों ने पहुंचकर अपनी नेकियों में इज़ाफ़ा किया।

मंगलवार को सूफी सन्त हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज चिश्ती संजरी अजमेरी के अजमेर हुए छठी शरीफ के कुल की फातिहा के मद्देनजर 813उर्स मुबारक के मौक़े पर हर साल की तरह इस साल भी फफूंद स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया में सज्जादा नशीन सैयद अख़्तर मियां चिश्ती के जानशीन सैयद नवाज़ अख़्तर चिश्ती की सरपरस्ती में ग़रीब नवाज़ की छठी शरीफ के क़ुल की फातिहा का एहतिमाम किया गया।जिसकी शुरुआत असर की नमाज़ के बाद क़ुरआन ख़्वानी से हुई और मगरिब की नमाज़ के बाद मुख़्तसर तक़रीरी प्रोग्राम हुआ जिसमे उलमाएकिराम ने आये हुए लोगों को ग़रीब नवाज़ की नबी की शरीयत के मुताबिक गुज़ारी हुई ज़िंदगी के बारे में बताते हुए उनकी करामतें बताई और लोगों से भी अपनी ज़िंदगी को अल्लाह व उसके रसूल के बताए हुए शरीयत के क़ानून के मुताबिक गुज़ारने की बात कही।वहीं इशा की नमाज़ के बाद महफिले सिमा हुई जिसमें कव्वालों ने गरीब नवाज की शान में बहतरीन कलाम पढ़ लोगों की वाह वाही लूटी इसके बाद ग़रीब नवाज़ के क़ुल शरीफ की महफ़िल व फातिहा हुई जिसमें सैंकड़ों अक़ीदतमन्दों ने शामिल होकर मुल्क में अमनचैन रहने की दुआएं मांगी। फातिहा के बाद लोगों को ग़रीब नवाज़ का चिश्ती लंगर खिलाया गया।ग़रीब नवाज़ के उर्स के मौके पर सैंकड़ों की संख्या में अकीदत मन्द लोगों ने आस्ताने पर स्थित दरगाह पहुंचकर हाजिरी देकर फातिहा पढ़ी और दुआएं मांगी।

— – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –

*राहगीरों के लिए लगाई गई चिश्ती सबील*

फफूंद-

गरीब नवाज के 813 वें उर्स मुबारक के मौके पर बज़्मे नातो अदब की तरफ से आस्ताना आलिया समदिया के गेट के बाहर लोगों के लिए एक सबील-ए चिश्त लगाई गई जिसमें राहगीरों के लिए चाय,कॉफी और दलिया, बिस्कुट,खीर आदि का इंतिज़ाम किया गया जिसका उद्धघाटन सैय्यद मुहम्मद मियां चिश्ती ने किया,और उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म मे किसी को भी पानी/चाय पिलाना सबसे नेक और बड़ा सवाब का काम है। संस्था के लोगों ने रास्ता से गुजरने वाले सभी राहगीरों को दलियाज़ चाय पिलाई।इस कार्य के लिये लोगों ने संस्था के लोगों की सराहना की ।इस मौके पर सैय्यद सैय्यद मुहम्मद मियां चिश्ती,मुस्तक़ीम चिश्ती ,मुशीर चिश्ती, दिलशाद चिश्ती ,नफीस चिश्ती आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.