April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07दिसम्बर23*तीन दिवसीय योग शिविर के आयोजन में आज 6दिसम्बर, द्वितीय दिन भी चला।।

औरैया07दिसम्बर23*तीन दिवसीय योग शिविर के आयोजन में आज 6दिसम्बर, द्वितीय दिन भी चला।।

औरैया से संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

औरैया07दिसम्बर23*तीन दिवसीय योग शिविर के आयोजन में आज 6दिसम्बर, द्वितीय दिन भी चला।।

द्वितीय दिवस आर्य समाज मंदिर में योग शिविर हवन कार्यक्रम चला जनपद औरैया केआर्य समाज मंदिर में तीन दिवसीय योग शिविर पांच दिसंबर से संचालित किया जा रहा है योग शिविर के द्वितीय दिवस में हरिद्वार से पधारी साध्वी देवी पवित्र ने बताया योग से जीवन सुधरता है योग से जुड़ाव होने पर तन मन स्वस्थ रहता है व्यवसाय कर रहे हो या नौकरी कर रहे हो उसमें भी सही तरीके से कार्यको निर्वाह किया जा सकता हैयोग व्यायामतमाम बीमारियों से बचने के लिए उपाय है हमारे पूर्वज ऋषि मुनि योग के सहारे सैकड़ो वर्षों तक स्वस्थ जीवन जिआ करते थे उन्होंने बताया स्वामी रामदेव ने देश विदेश में योग का डंका बजाया है उन्होंने योग शिक्षकों को योग साधकों को का उत्साह बढ़ाने के लिए पुरस्कार की घोषणाएं की हैं प्रथम पुरस्कार 50 कक्षाओं को संचालित करने वाले जिलों को योग रतनकी उपाधि 21योग कक्षाएं संचालित करने वाले को योग विभूषण की उपाधिदिया जाएगा जबकि 10 योग कक्षाएं संचालित करने वाले को योगभूषण से पुरस्कृत अर्थ सेकिया जाएगा एक योग कक्षा संचालित करने वाली को योग शिक्षक की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा हरिद्वार बुलाकर स्वामी रामदेव के द्वारा साध्वी ने बताया योग कक्षाओं को सार्वजनिक स्थल पर ही संचालित किया जाए विद्यालय है मंदिर है पंचायत घर उन्होंने बताया कपिल मुनि सांख्य दर्शन में 18 घटक बताऐ गईऐहैं पांच ज्ञानेंद्रिय पांच कर्मेंद्रियां पांच तन मात्राएं और तीन अंतरण इन सबको सुधार कर अपना जीवन धन्य किया जा सकता है जिस वक्त उदगीतका ध्यान कर रहे हो तब ईश्वर का ध्यान होता है जो ईश्वर से मांगते हैं वह निश्चित मिलता है आत्मा ही परमात्मा कल्पवृक्ष है जो कल्पना करेंगे प्राप्त होता है विश्वास नहीं तो तीन महा लगातार करके देख लिया जाए सफलता अवश्य मिलेगी आज योग व्यायाम के साथ-साथ एक्यूप्रेशर चिकित्सा संबंधी बीमारियों के बारे मेबताएं गर्मी सर्दी जुकाम बना रहने से कफ बढ़ता है बात बढ़ने से चक्कर आता है 80% बात 40% कफ 20%पित से बीमारियां होती हैं उनके घरेलू इलाज हैं लिवर किडनी के लिए कपालभाति रामबाण हैं सर्दी अधिक लगने पर नाक में सरसों का थोड़ा तेल डालने दांतों को हिला दांतों में दर्द रहने पर दांत पाउडर पतंजलि का मुंह में 5 मिनट रख कुलीकर ले फायदा मिलेगा अदरक और तुलसी के पानी को शाम को गुनगुना पर करके सुबह कई बार पिए आराम मिलेगा हल्दी मेथी सोंठ के पाउडर को गर्म पानी में पिया जाए तो कई बीमारियों से निजात मिल सकती है, चूड़ी बिंदी मांग भरना यह सब योग और विज्ञान से जुड़ी हुई भारतीय सभ्यता की व्यवस्थाएं हैं इस अवसर पर प्रमुख रूप से साध्वी पूनिया देवी हरिद्वार सेभारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी डॉक्टर सर्वेश आर्य पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी गुरु प्रताप सिंह वर्मा पतंजलि किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी एक राज जिला प्रभारी मीडिया प्रभारी जिला प्रचारक विनय कुमार शर्मिष्ठा गुप्ता महिला तहसील प्रभारी पंकज सिंह ब्लॉक अध्यक्ष किसान पंचायत दयाशंकर पांडे जिला कार्यालय प्रभारी आर्य समाज कृष्ण कुमार दुबे जिला पुसद अध्यक्ष आर्य समाज मोहन कुमार आनंद कुमार गुप्ता जानवी राजपूत अनुपम सेठ देवेंद्र गुप्ता तमाम गणमान्य लोगउपस्थित रहे ।

संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.