औरैया06मई*पंचायत के तालाब पर दबंगों ने अवैध निर्माण कर किया कब्जा*
*दिबियापुर,औरैया।* सहार ब्लाक की ग्राम पंचायत ढरकन में सरकारी भूमि में बने तालाब पर इन दिनों दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। गाँव की जल निकासी और बारिस के पानी को संचय करने के लिये गाटा संख्या- 40 एवं 41 में दर्ज तालाब का आकार अब अतिक्रमण के चलते सिकुड़ गया है। इस सम्बधं में गाँव के प्रमोद कुमार पुत्र भजन लाल ने उपजिलाधिकारी बिधूना को बीते बुधवार को एक शिकायती पत्र देकर तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को रोके जाने की माँग की थी। एसडीएम ने थानाध्यक्ष दिबियापुर समेत क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को आदेशित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने को कहा, लेकिन तीन दिन बाद भी तालाब की जगह पर हो रहे पक्के निर्माण कार्य को रोका नहीं जा सका। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव का ही एक युवक जो कलेक्ट्रेट ककोर में कार्यरत है, उसी के संरक्षण में बेखौफ अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को कब्जा रहे हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी औरैया से मामले की जाँच करवाकर तालाब की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने की माँग की है।
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग