August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया06नवम्बर*कार ट्रक में घुसी दो गंभीर घायल*

औरैया06नवम्बर*कार ट्रक में घुसी दो गंभीर घायल*

औरैया06नवम्बर*कार ट्रक में घुसी दो गंभीर घायल*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम भाऊपुर के समीप बीती रात तेज रफ्तार का आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। जिससे एक कार सवार एक युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि दो किशोरियों बाल-बाल बच गई। दुर्घटना के घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर घायल युवक व युवती को रेफर कर दिया।
जनपद इटावा सिद्ध भवन निवासी गौरव 28 वर्ष पुत्र मुकेश शुक्रवार की रात करीब पौने 12 बजे कार से अस्मिता शर्मा 20 वर्ष पुत्री मुकेश शर्मा , रत्ना व खुशी पुत्रीगण उपरोक्त निवासी काजीखेड़ा लाल बंगला कानपुर के साथ इटावा जा रहा था , जैसे ही कार कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम भाऊपुर- इंडियन ऑयल के बीच पहुंची। उसी समय तेज रफ्तार होने के कारण कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे कार सवार गौरव व अस्मिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रत्ना व खुशी सुरक्षित बच गई। दुर्घटना की सूचना पर ब्रह्मनगर चौकी इंचार्ज राम प्रकाश यादव हमराही बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे , और उन्होंने दुर्घटना के दोनों घायलों को एंबुलेंस के द्वारा 50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसके साथ ही सरकारी जीप से रत्ना व खुशी को लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने गंभीर घायल गौरव व अस्मिता को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। इससे पूर्व पुलिस ने दूरभाष के माध्यम से युवक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी समेत अपने गंतव्य की ओर चला गया।

Taza Khabar