औरैया06अगस्त*प्रा0 व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली
ग्रामपंचायत कोठीपु र में ग्रामवासियों व प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकली गाई जिसमें भारत माता की जय से पूरा ग्राम गुंजायमान हो गया जब तक सूरज चांद रहेगा तिरंगे का सम्मान रहेगा नारे लगाते हुए पूरे ग्राम में तिरंगा यात्रा निकाली गायी बाद में तिरंगे के महत्व के बारे में बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर पर तिरंगा फहराना है सुबह सूर्योदय के बाद फहराना है सूर्यास्त से पहले ससम्मा न उतारना है इस अवसर पर अमरेश पांडेय प्रधान उमाकांत दिबाकर प्पूर्ब प्रधान अंकिता स्वस्थकर्मी सिवप्रसाद बर्मा प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत दीक्षा गुप्ता सुनील यादव मिश्रा बहिनजी वंदना पोरबल राजेश सिक्षामित्र प्रेमवती aganbadee सहायिका पूनम समूह सखी अमन सुक्ला अजय तिवारी मुखिया लक्ष्मीनारायण अन्नू कठेरिया रंजीत सिंह पंचायत सचिव अलका पंचायत सहायिका दीपू बलमीक सफाई कर्मी रंजीत सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट