औरैया04दिसम्बर*अछल्दा नगर पंचायत द्वारा कराई गई जेसीबी द्वारा करकट के ढेर को समाप्त कर रेलवे स्टेशन अछल्दा पर स्वच्छ एवं साफ*
75 घंटे के अंदर जो प्रदेश के अंदर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान को लेकर अछल्दा नगर पंचायत मैं चलाया गया स्वच्छता अभियान।
अछल्दा/ औरैया।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जीवी प्वाइंट को विलोपित करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाए जाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्वच्छता की शपथ भी ली गई। नगर पंचायत अछल्दा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जीवी प्वाइंट को पूर्णता विलोपित करने की मंशा से नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके तहत नगर पंचायत के मोहल्ला के हरी गंज के कूड़े के ढेरों को चिन्हित कर विलोपित किया ।गया। नगर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की बाउंड्री वॉल पर वॉल पेंटिंग कराए जाने के साथ विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों व शिक्षकों सभासदों के द्वारा स्वच्छता की शपथ भी ली गई। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल ने कहा कि
More Stories
मथुरा19जनवरी25* 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 24 पुलिस की कार्रवाई। कसबा थाना द्वारा तीन शराब तस्कर को क्या गिरफ्तार।
पटना19जनवरी25*राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जानकारी देते मनोज झा