औरैया02दिसम्बर2022*यूपी होमगार्डस के अवैतनिक जवानों का सेवानिवृत्त कार्यक्रम आयोजित किया गया*
खबर जनपद औरैया से थाना सहायल की है जहां पर उत्तर प्रदेश होमगार्ड ग्रह रक्षा वाहिनी अवैतनिक जवानों का सेवानिवृत्त सम्मान समारोह कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा ने की गृह रक्षा वाहिनी के अवैतनिक होमगार्ड जवान गणेश चंद्र और मानसिंह पाल का ड्यूटी सेवा काल समाप्त होने के उपरांत अंग वस्त्र उपहार फूल माला पहनाकर स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया गया कार्यक्रम में उपस्थित होमगार्ड कंपनी सहार ब्लाक ऑर्गेनाइजर अंशुमाली भट्ट पूर्व कंपनी प्रभारी शिव महेश भदोरिया एसआई देवेंद्र सिंह वर्तमान कंपनी प्रभारी शिवकुमार समस्त कंपनी सहार होमगार्ड गृह रक्षा वाहिनी के जवान प्रांतीय रक्षा दल पीआरडी के जवान समस्त थाना स्टॉप थाना सहायल विदाई समारोह में मौके पर उपस्थित रहे
More Stories
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”