औरैया02दिसम्बर2022*नीति आयोग के सदस्यों द्वारा कार्यशाला का किया गया निरीक्षण*
*औरैया।* शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत औरैया जिले के 230 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सोलर स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। स्मार्ट क्लास संचालन में तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए दिबियापुर में राष्ट्रीय आविष्कार लैब की भी स्थापना की गई है।
शुक्रवार को राष्ट्रीय अविष्कार लैब दिबियापुर में नीति आयोग, भारत सरकार की ओर से डॉ हर्षित मिश्रा सेन्ट्रल नोडल ऑफिसर (एनआईटीआई), सुजातरो रॉय चौधरी साइंटिस्ट बी मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति की टीम ने आकर निरीक्षण किया। इस दौरान सदस्यों ने योजना के उद्देश्य के बारे में बारीकी से समझा और प्रोजेक्ट अवंत की काफी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि यह योजना जनपद के सभी सरकारी विद्यालयों में होनी चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो और जनपद का नाम रोशन हो। इस दौरान जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ०चंद्रशेखर मालवीय जी एवम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज , दिबियापुर की प्रधानाचार्य डॉ शांति यादव एवम यूनिसेड टीम औरैया उपस्थित रही। जानकारी हो कि आईआईटी कानपुर की एल्यूमिनी संस्था यूनिसेड के माध्यम से औरैया जिले के 230 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सोलर स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गणित व विज्ञान के शिक्षकों को आईआईटी कानपुर में प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका उद्देश्य बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने व रोचक तरीके से तकनीकी पूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा बच्चों में वैज्ञानिक सोच को डेवलप करना खेल खेल में नई नई तकनीको के माध्यम से बच्चों को सिखाना जो कोई वीडियो या ऑडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाकर उनमें अधिक से अधिक रूचि उत्पन्न करना यूनिसेड द्वारा लगभग 13700 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
More Stories
दिल्ली25जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
सहारनपुर25जनवरी25*बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पदचिह्नों पर चलने की शपथ दिलाई -पूर्व विधायक नरेश सैनी*
प्रयागराज25जनवरी25*सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के बीच अपना संबोधन दिया