औरैया01अक्टूबर*नवरात्रि के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला सचिव ने कराया कन्या भोज*
*फफूँद,औरैया।* आज 1 अक्टूबर को कस्बा फफूंद के मोहल्ला महा जनान निवासी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला सचिव प्रदीप पांडे के आवास पर आज शनिवार को माता जगत जननी के नौ स्वरूपों का पूजन कर आदिशक्ति की कृपा से कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्ले की छोटी कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद दिया इस मौके पर देवांशी शुक्ला, शिवांशी शुक्ला, प्रांजल पाण्डेय,अनवेषा पाण्डेय,केशव शुक्ला, शुभी शुक्ला, नव्या, गौरी, दिव्यांशी , उन्नति, अंजली पाण्डेय, शकुंतला पाण्डेय, यामिनी पाण्डेय, अभय पाण्डेय, सोनी, अनाया, पाखी, दीक्षा, भावना, संगम, गुंजन, चेतन, आदि सहित आधा सैकड़ा कन्याओं ने कन्या भोज में भाग लिया।
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।