औरैया01अक्टूबर*अटेवा ने रिटायर कर्मचारियों को किया सम्मानित*
*अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एनपीएस व ओपीएस का बताया अंतर*
*फोटो- रिटायर कर्मचारियों को सम्मानित करते अटेवा पदाधिकारी*
*सहार,औरैया।* शहीद रामाशीष की स्मृति में आल टीचर्स एम्प्लॉई एसोसियेशन (अटेवा) द्वारा अंतरराष्ट्रीय वर्द्धजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुरानी पेंशन व नई पेंशन स्कीम से रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।प्राथमिक विद्यालय गपचारियापुर में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में नई पेंशन स्कीम(एनपीएस) व ओल्ड पेंशन स्कीम(ओपीएस) से सेवानिवृत हुए तमाम वृद्ध शिक्षकों को आमंत्रण दिया गया था।संगठन द्वारा सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का शाल उड़ाकर व फूल माला डालकर स्वागत किया गया।जिलाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि अटेवा द्वारा यह कार्यक्रम पूरे देश मे मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठन द्वारा नई पेंशन व पुरानी पेंशन योजना के जमीनी अंतर को समझाने एवं नई पेंशन योजना के घातक परिणामों को कर्मचारियों के समक्ष उकेरने का कार्य किया जा रहा है।एनपीएस जैसी बाजारू व्यवस्था भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए घातक है।इस कार्यक्रम से कर्मचारी को समझ में आएगा कि बुढ़ापे में गुजारे हेतु पुरानी पेंशन की कितनी आवश्यकता महसूस होती है।कार्यक्रम में सुनील दत्त राजपूत, सुभाष रंजन दुबे, देवेन्द्र कुमार, अमर सिंह राठौर, आशुतोष शुक्ला, अखिलेश सक्सेना, पुष्पेंद्र यादव , गौरव सक्सेना, पंकज तिवारी, विशाल गौतम, शैलेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, सुबोध कुमार बौद्ध, विश्वनाथ अतुल त्रिपाठी विशाल तिवारी ज्योतिषना रश्मि पाठक व अर्चना आदि मौजूद रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।