औरैया 30 अगस्त *जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*
*कृष्ण और राधा की ड्रेस में बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र*
*औरैया।* जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी परंपरागत तरीके से हंसी-खुशी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान औरैया समेत विभिन्न कस्बों और ग्रामीणांचलों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम पूर्वक मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं। जनपद के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस दौरान घरों एवं मंदिरों पर भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गई। इसके अलावा बधाई गीत के साथ भजन कीर्तन भी हुए।
जिले में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर विभिन्न कस्बों व ग्रामीणांचलों में मंदिरों एवं घरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाई गई , जिसमें औरैया कोतवाली में हनुमान मंदिर तथा मोहल्ला होमगंज में राम जानकी मंदिर , पुराना बजाजा में राधा मोहन मंदिर , खिड़की साहबराय में द्वारकाधीश मंदिर के अलावा मोहल्ला नरायनपुर स्थित काली माता मंदिर व मोहल्ला बनारसीदास स्थित महामाया काली माता मंदिर में स्थित राधा कृष्ण की मूर्तियों की झांकी सजाई गई। इसके साथ ही विभिन्न कस्बों तथा ग्रामीणांचलों में कृष्ण- कन्हैया का अभिषेक तथा पूजन हुआ , और भोग लगाया गया,जन्माष्टमी के चलते सोमवार को बाजारों में भगवान के श्रृंगार और झांकी की सामग्री खरीदने को भारी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रीकृष्ण की वेशभूषा वाले बच्चों के कपड़ो की विशेष मांग रही। इस दौरान बच्चे श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में नजर आये। राधा-कृष्ण के भेष में बच्चों ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान घरों एवं मंदिरों में भगवान के जन्म के अवसर पर सोहर और गीत गाये गये। इसके साथ ही भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ। जिस पर श्रद्धालु भक्तगण थिरकतेते हुए नजर आए। वहीं लोगों ने मंदिरों एवं घरों में श्रीकृष्ण भगवान को सजाने के लिए फूलों की रेडिमेड लड़ियों का प्रयोग किया। बाजारों में पीतल के लड्डू गोपाल को खरीदने के लिए भी भक्त जूटे रहे। सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखाई दी। वहीं जन्माष्टमी के अवसर पर किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो इस लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय रहा , तथा पल-पल की खबर लेता रहा। जनपद के कस्बा दिबियापुर , सहायल , कंचौसी , वेला , याकूबपुर , एरवाकटरा , बिधूना , अछल्दा , फफूंद , अटसू , अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।