औरैया 28 सितम्बर *घर में घुसकर युवक को किया मरणासन्न, रेफर*
*जमीनी रंजिश को लेकर दिया गया घटना को अंजाम*
*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव राजा का पुरवा गांव में जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने घर के लोगों को धारदार हथियारो व लाठी-डंडों कुल्हाड़ी से जमकर प्रहार कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए। गांव के लोगों के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।
थाना क्षेत्र के गांव पाता राजा का पुरवा निवासी अंजू देवी पत्नी अजय कुमार ने दर्ज कराए मुकदमा में आरोप लगाया है कि वह व उसका देवर विजय कुमार व पति अजय कुमार घर के बाहर बैठे थे तभी परिवार के ही सत्यवीर, सुखबीर, रामू, जेनू ने परिवारिक बंटवारे को लेकर जमकर हंगामा काटा और लाठी-डंडों व धारदार हथियार से सर में कई परिहार कर मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल युवक विजय कुमार को सीएससी में भर्ती कराया जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर कर दिया।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*