औरैया 28 अगस्त *गोवंशों के स्वच्छंद विचरण से सड़कों पर निकलना दुश्वार*
*औरैया।* भले ही सरकार के द्वारा जिले में गौशालाएं बनवाए जाने का खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा हैं, लेकिन अधिकांश आवारा जानवर किसानों की फसलों को खाते रौंदते व सड़कों पर स्वछंद विचरण कर रहे हैं। जिससे जहां किसान परेशान हैं वही सड़कों पर आवारा पशुओं से टकराकर वाहन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं।
तहसील क्षेत्र के गांव हुकुमपुर डेरा के सामने एक सैकड़ा से अधिक आवारा जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं। जिससे कि राहगीरों को आने जाने में परेशानी हो रही है किसी भी समय सड़कों पर बड़ी दुर्घटनाएं होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। आवारा जानवर किसानों की हजारों रुपए की लागत और मेहनत से तैयार फसलें उजाड रहे हैं। भाग्यनगर में बनी बड़ी गौशाला बनी हुई है फिर भी आवारा जानवर घूमते नजर आ रहे हैं। प्रधान शिवाजी ने बताया है कि यहां पर 100 से ज्यादा आवारा जानवर है, जो किसानों की मक्का, धान , बाजरा व सब्जी जैसी फसलें चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं।सड़क पर लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है । समस्या से पीड़ित किसानों की आप लोगों ने शासन व जिला प्रशासन से आवारा जानवरों को गौशालाओं में आश्रय दिलाए जाने की मांग की है।
More Stories
दिल्ली28दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देखिये तुगलकाबाद गांव की जमीनी हकीकत।
दिल्ली28दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
औरैया28दिसम्बर24*12 साल की मासूम के साथ बाबा, पिता और चाचा ने किया रेप, गर्भवती होने पर रची हत्या की साजिश!