औरैया 27 मई *धर्म रक्षार्थ भगवान पृथ्वी पर अवतरित हुए- भागवताचार्य*
*बिधूना,औरैया।* पुर्वापट्टी के श्री राम जानकी मंदिर पर 25 मई से 2 जून तक आयोजित नव दिवसीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को ग्वालियर के भागवताचार्य पंडित कमलेश पाठक ने श्री कृष्ण कृष्ण जन्मोत्सव व उनकी बाल लीलाओं का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि अत्याचारियों के विनाश व धर्म की रक्षा के लिए भगवान पृथ्वी पर अवतरित हुए।
भागवताचार्य ने कहा कि ईश्वर सबके हृदय में सूक्ष्म रूप से अदृश्य होकर विराजमान है, वही इतिहास बताता है कि भगवान अपने भक्तों की आंतरिक प्रार्थना पर प्रत्यक्ष रूप से भी प्रकट हो जाते हैं। भागवताचार्य श्री पाठक ने कहा कि देवकी वसुदेव व मथुरा वासियों को कंस के अत्याचार से बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया। भगवान श्री कृष्ण का अवतार जीव को जीव से प्रेम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मानव को तृष्णा लोभ पाप मोह जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहकर कल्याण के लिए ईश्वर की आराधना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा पुराण के श्रवण मात्र से मानव का कल्याण संभव है। कथा के विश्राम पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। बाद में वृंदावन धाम मथुरा के कलाकारों द्वारा रात्रि में रासलीला का भी भव्य मंचन किया गया। इस मौके पर यज्ञपति सुरजन सिंह , पुजारी सियाराम दास महाराज, प्रधान अजीत राजपूत, बाबा रामचंद्र लाल दास, भजन लाल, चंद्र मोहन राजपूत, राम अवतार , अशोक कुमार , राम नरेश , चंद्र शेखर , वीरेंद्र कुमार , राजपाल सिंह , आनंद स्वरूप , रोहताश , अवधेश , मानिक चन्द्र , अमरेंद्र राजपूत , पिंटू राजपूत , अमित राजपूत , कैलाश बाबू , अविनाश बाबू , हर बिलास , नवाब सिंह , अहिवरन सिंह , अन्नू , संजेश , ललित , सुधीर , सुभाष , अभिषेक , रवि , अवनीश , सुधाकर , राहुल , विनोद , राम प्रकाश श्यामू व अमित आदि श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके बाद भागवताचार्य द्वारा गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन भी किया गया।

More Stories
यूपी 14 जनवरी 26 * संभल हिंसा मामले में पुलिस और कोर्ट में टकराव की स्थिति। …
राष्ट्र 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश/विदेश/प्रदेश/खेल/मौसम। ….
शिवराजपुर 14 जनवरी 26 * शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिलहन गांव का मामला। …