औरैया 24 सितम्बर *आंगनवाड़ी केंद्रों पर वितरण किया गया पोषाहार*
*फफूँद,औरैया।* शनिवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर ग्राम प्रधान अमरेश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसका वितरण पारदर्शी ढंग से होना चाहिए कोई भी महिला पोषण सामग्री से वंचित न रहे ताकि कुपोषण से मुक्ति मिल सके। इस मौके पर दुर्गे मां समूह की शशि कुशवाह, शाँति,भगवती, राजेश्वरी, आंगनवाड़ी केंद्र की सहायिका प्रेमवती, अनुराधा, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन