औरैया 23 सितम्बर *गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली शिव बारात*
*ऐरवाकटरा रामलीला मैदान में 126 वीं रामलीला का हुआ आगाज*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा कस्बे की ऐतहासिक श्री रामलीला महोत्सव का 126 वां आगाज हुआ जो बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है।
शुक्रवार को ऐरवा कटरा की श्री रामलीला समिति द्वारा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से शंकर बारात निकाली गई।
शिव बारात में घोड़ी पर बिराजे दूल्हा भगवान शिव व उनकी बारात में शामिल अघोरी व अन्य भक्तों के दर्शन के लिए ऐरवाकटरा कस्बे के नागरिक भारी संख्या में घरों से बाहर निकले और कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक करके बारातियों का स्वागत किया। शिव शंकर बारात में ऐरवाकटरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरमन सिंह,उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता प्रबंधक इंद्र प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष अरुण कुशवाह,महामंत्री रतन पोरवाल, मंत्री मोहित कुशवाह, उप प्रबंधक बीनू सक्सेना, मंटू तिवारी, रानू पालीवाल, हरिनारायण तिवारी मण्डल अध्यक्ष,अमित शुक्ला, हिमांशु पालीवाल, कपिल गौतम, मोहित तिवारी, नारायण तिवारी सहित सैकड़ो लोग शंकर बारात में शामिल रहे।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*