औरैया 23 सितंबर *क्रासिंग मार्ग,प्लास्टिक सिटी सहित सड़क दुरुस्त करने का कार्य शुरू*
*अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के कार्यक्रम में पधार रहे, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष*
*कंचौसी,औरैया।* आगामी 25 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रह भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कंचौसी आ रहे हैं।गुरुवार को हेलीपैड, बार्डर निरीक्षण करने पहुँचे जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव एवं एसपी चारु निगम रेलवे क्रासिंग मार्ग पर बारिश के कारण हुए दलदल में दस मिनट तक फंसे रहे थे।जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़क प्लास्टिक सिटी मार्ग और रेलवे क्रासिंग मार्ग को दुरस्त करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार की सुबह से ही विभाग के अधिकारियों ने बुलडोजर से प्लास्टिक सिटी व रेलवे क्रासिंग के गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया है। जेई अंकित कुरैशी ने बताया रेलवे क्रासिंग मार्ग रेलवे के अधीन होने के कारण गड्ढे भरने के बाद सड़क पर सीमेंट डालकर अस्थाई निर्माण करवाया जा रहा है।

More Stories
मेरठ25अक्टूबर25*मेरठ में सड़क पर युवक से नाक रगड़वाने वाले BJP से निलंबित नेता विकुल चपराना को दोबारा अरेस्ट कर लिया गया है।
उन्नाव25अक्टूबर25*शुभी हत्या कांड में पुलिस ने घटना के 3घंटे के भीतर ही हत्यारे को पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*