November 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 23 अगस्त 24*ई-रिक्शा ने मारी टक्कर मोपेड सवार दंपति गंभीर घायल* *-स्थानीय हाईवे रोड बसंत पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना, वृद्ध रेफर*

औरैया 23 अगस्त 24*ई-रिक्शा ने मारी टक्कर मोपेड सवार दंपति गंभीर घायल* *-स्थानीय हाईवे रोड बसंत पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना, वृद्ध रेफर*

औरैया 23 अगस्त 24*ई-रिक्शा ने मारी टक्कर मोपेड सवार दंपति गंभीर घायल* *-स्थानीय हाईवे रोड बसंत पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना, वृद्ध रेफर*
यूपी आज तक
ओम कैलाश राजपूत पत्रकार फफूंद 23 अगस्त 2024* *#औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड बसंत पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को अपराह्न उल्टी साइड से आ रहें ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे मोपेड सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर चोटें होने के चलते वृद्ध को रेफर कर दिया गया। .फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़िया दौलतपुर निवासी रामनाथ 70 वर्ष पुत्र भवानी शंकर शुक्रवार को अपराह्न करीब 3 बजे अपनी रिश्तेदारी से पत्नी गिरिजा देवी 65 वर्ष के साथ इटावा की ओर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड बसंत पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे उसी समय उल्टी साइड से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी, जिससे मोपेड सवार दंपति रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से दंपति को स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वृद्ध के तीन दांत टूट गये हैं। इसके साथ ही हाथ पैरों में 11 चोटें आई हैं। इसके साथ ही उसकी पत्नी गिरिजा देवी भी घायल हुई है। ई-रिक्शा चालक को पास पड़ोस के लोगों ने पकड़ लिया और उसे अपने साथ अस्पताल ले आये। अस्पताल में चिकित्सक ने घायल वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया, जबकि उसकी पत्नी गिरिजा देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा था।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.