December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 21 नवम्बर *सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

औरैया 21 नवम्बर *सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

औरैया 21 नवम्बर *सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

*औरैया।* शहर की दिबियापुर फफूंद मार्ग पर
रविवार की सुबह आने जाने वाले राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा जिस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची कुछ समय के उपरांत पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली इसके अलावा मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने घटनास्थल पर शराब के पौवा भी बरामद किए हैं। पहचान मिटाने के लिए युवक का चेहरा भी जलाया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा हत्या करने की आशंका व्यक्त की गई है।
दिबियापुर-फफूंद मार्ग पर रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल को जाने वाले कच्चे मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का जला शव पड़ा देखा। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष अवस्थी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जानकारी होते ही थोड़ी ही देर में एसपी अभिषेक वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली। फारेंसिक टीम ने मौके से जरूरी सबूत जुटाए। इस मौके पर पुलिस ने घटना स्थल से दो देशी शराब के पौवे बरामद किए। जिसमें एक भरा व एक खाली था। मृतक की शिनाख्त मिटाने के इरादे से शव का चेहरा भी पेट्रोल डालकर जलाया गया। सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीओ सिटी पुलिस टीम के साथ मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित मोरचरी भिजवा दिया।
क्या कहते हैं जिम्मेदार—
अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। चेहरे को पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया। जिसमें बाल सबसे ज्यादा जले हैं। पुलिस लगातार घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। उम्मीद है जल्द से जल्द पूरे प्रकरण की हकीकत सामने आ जाएगी। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक की मौत की वजह भी पता चल सकेगी। अभिषेक वर्मा, एसपी औरैया।

Taza Khabar