September 24, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

औरैया 21 अगस्त *पदाधिकारियों का हुआ स्वागत बटे लड्डू*

औरैया 21 अगस्त *पदाधिकारियों का हुआ स्वागत बटे लड्डू*

*औरैया।* भाजपा के नवनियुक्त कानूनी एवं विधिक विभाग के जिला संयोजक दिनेश सिंह चौहान व सह संयोजक ओंकार पाल, देवेंद्र एडवोकेट का शनिवार को औरैया कचहरी परिसर में आयोजित समारोह में फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किए जाने के साथ लोगों को लड्डू बांटे गये। यह स्वागत समारोह के मौके पर अनंगपाल तोमर अशोक अवस्थी शिवम शर्मा, सौरभ पांडे , विमल सेंगर , सोनू चौबे , जितेन्द्र दीक्षित , मनोज दुबे , रामरतन कुशवाहा , अंशू शुक्ला , सुनील बाथम , भारत यादव , नागेंद्र , भानू शुक्ला आज अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Taza Khabar