औरैया 21 अगस्त *आम आदमी पार्टी का लगातार बढ़ रहा जनाधार*
*जल्दी औरैया जनपद की सर जमी पर आएंगे माननीय केजरीवाल*
*बिधूना, औरैया।* जनपद औरैया की नगर बिधूना में आज किशनी रोड स्थित खाटू श्याम ढाबा पर आम आदमी पार्टी के बिधूना विधानसभा की सदस्यता अभियान में एरवाकटरा, याकूबपुर , सहार ब्लॉकों से भारी संख्या में सपा , बसपा और भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, और आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश के गांव गली में लाने का संकल्प लिया। इस दौरान जनपद के जिला अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को इस बात का भरोसा दिलाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल का औरैया जनपद की सर जमी पर कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसकी जल्दी घोषणा की जाएगी। आप लोग पार्टी की नीतियों का और माननीय अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली मॉडल का गांव गली में प्रचार प्रसार करें। निश्चित ही 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अच्छी संख्या में विधानसभा में पहुंचेगी। तब आप सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान और ताकत बढ़ेगी। इस अवसर पर बिधूना विधानसभा सदस्यता प्रभारी पिंटू शर्मा, बिधूना विधानसभा अध्यक्ष डॉ० सुनील कुमार , बिल्लू जाटव, महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष रीना संखवार , राजेश शर्मा , मोहम्मद लतीफ , विजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में जिम्मेदार साथियों को जिला विधानसभा में पदाधिकारी घोषित किया गया।
More Stories
कौशाम्बी22सितंबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश की खास खबरें
कौशाम्बी22सितम्बर23*सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी*
कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर*