औरैया 18 नवंबर *देवी मंदिर में घंटे व अन्य सामान किया चोरी*
*मंदिर में चोरी से ग्रामीणों में व्याप्त हुई नाराजगी*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निगड़ा में क्षेत्र का प्रसिद्ध जय मां गमा देवी मंदिर है। मंदिर पर क्षेत्र के आसपास के सभी गांव के लोग नवरात्रि में झंडा, जवारे, घंटे आदि मंदिर पर चढ़ाते हैं। क्षेत्र में आस्था का केंद्र है। रोज की भांति मंदिर के पुजारी ओम शरण चतुर्वेदी शाम की संध्या अर्चना पूजा करने के बाद सो गये थे। सुबह जब मंदिर के पुजारी जागे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के सारे घंटे गायब थे। उन्होंने तत्काल सूचना कमेटी के पदाधिकारियों को दी।
मंन्दिर कमेटी पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने आसपास खोजबीन की कोई सुराग जानकारी नही मिला। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी/भाजपा नेता ने घटना की जानकारी तत्काल सदर कोतवाल को फोन पर दी। सूचना के बाद मौके पर औरैया सदर सीओ प्रदीप कुमार व हल्का इंचार्ज मौके पर पहुंचे पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि छोटे बड़े कुल 14 घण्टे करीब 50 किलो पीतल से ज्यादा के होंगे। पुजारी ओम शरण चतुर्वेदी ने चोरी की घटना के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी। मंदिर पर चोरी की घटना से कमेटी के पदाधिकारी /भाजपा नेता व ग्रामीणों ने भारी रोष व्यक्त करते हुए जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की। जिस पर मौके पर मौजूद औरैया सदर सीओ प्रदीप कुमार ने मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासे का आश्वासन दिया।
More Stories
दिल्ली17मार्च2025*अधिकतम अवार्ड जीतने वाली फरीदाबाद निवासिनी स्रष्टि गुलाटी।
मथुरा 17 मार्च 2025*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा17मार्च25*थाना* रिफाइनरी पुलिस द्वारा घरो से चोरी करने वाला 01 शातिर चोर किया गया गिरफ्तार ,