औरैया 18 जुलाई *आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया*
*औरैया।* कृषि विज्ञान केंद्र ग्वारी में गृह वैज्ञानिक डा. रश्मि यादव द्वारा ब्लॉक अछल्दा में प्रसार कार्यकर्ता आगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाए जाने के लिए कुछ केंद्र चिन्हित किए गये। इसके साथ ही डॉ रश्मि यादव ने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर एक पोषण वाटिका अवश्य होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने केंद्र की सहायकाओं से वार्तालाप की, और उन्हें गेहूं में उपलब्ध पोषक तत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि आटा और दलिया में पूर्ण पोषक तत्व मौजूद रहे तो कितना बेहतर रहेगा जैसे प्रोटीन, आयरन, जिंक आदि यह सब गेहूं की बायोफोर्टिफाई डीबीडव्ल्यू 187 करण वंदना में है, क्योंकि यह हमारी रोजमर्रा की आवश्यकता है हम प्रतिदिन सेव केला अनार नहीं खा सकते, क्योंकि हम एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, वहीं केंद्र के कीट विशेषज्ञ अंकुर झा ने बताया कि फसल में कीट का रोकथाम कैसे किया जाए और धान में लोगों को कैसे पहचान सकते हैं साथ ही उसमें रोग नियंत्रण के विभिन्न उपाय भी बताएं जिसमें की महिलाओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा और हल पाया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका बनाई जाने का था।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन