October 1, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

औरैया 18 अगस्त *शिक्षकों का शोषण होने पर चुप नहीं बैठेगा यूटा*

औरैया 18 अगस्त *शिक्षकों का शोषण होने पर चुप नहीं बैठेगा यूटा*

*यूटा द्वारा भाग्यनगर नीके शिक्षकों की मासिक बैठक*

*फोटो परिचय। बैठक में भाग लेते यूटा के पदाधिकारी*

*दिबियापुर,औरैया।* युनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा, की ब्लॉक भाग्यनगर के शिक्षकों की मासिक बैठक बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में हुई।ब्लॉक अध्यक्ष मनोज राठौर और महामंत्री मुर्शीद सिद्दीकी ने मासिक बैठक में शिक्षको की समस्यायों को सुना और उनकी समस्यायों के निस्तारण की रणनीति तैयार की। ब्लाक के तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं पहुंचे और संगठन से अपनी समस्याओं को बताया।यूटा टीम द्वारा शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को सुना गया और बीएसए व बीईओ से मिलकर शीघ्र समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में जिला रत्न से सम्मानित यूटा ब्लाक उपाध्यक्ष रश्मि सिंह को भी सम्मानित किया गया। यूटा की महिला टीम ने ग्रीन डे भी मनाया।
जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि बेसिक शिक्षक अपनी पूरी लगन और निष्ठा से कार्य कर रहा है जबकि कुछ लोगों की चमचागिरी और चापलूसी की नीति के कारण वर्तमान में कुछ अधिकारी, कर्मचारी व एनजीओ के लोगों द्वारा बेसिक शिक्षक का जमकर शोषण किया जा रहा है।अगर इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की गई तो आगे यह शिक्षकों के पतन का कारण बनेगा। यूटा द्वारा सभी प्रकार के भ्रष्टाचार, शिक्षकों की समस्याओं व शोषण के विरुद्ध निरंतर संघर्ष किया जा रहा है।शोषण बंद नहीं हुआ तो यूटा शिक्षक हित में किसी भी आंदोलन के लिए तैयार है।यूटा मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत ने कहा कि शिक्षकों के शोषण पर यूटा टीम उनके साथ हर समय तैयार रहेगी।बैठक में शिक्षकों ने रुके वेतन, एरियर व बीआरसी पर बन रहे आधार कार्ड में आ रही दिक्कतें आदि के बारे में बताया।यूटा जिला महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता ने प्रत्येक शिक्षक की समस्या को नोट किया और एक सप्ताह के अंदर अधिकारियों से मिलकर निस्तारण कराने को कहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक सत्येंद्र त्रिपाठी ने व संचालन ब्लाक अध्यक्ष सहार विनय वर्मा ने किया।बैठक में जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बाथम, मुहीत सिद्दीकी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज राठौर, प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, ब्लाक महामंत्री मुर्शिद सिद्दीकी, एआरपी संदीप गुप्ता व शिवेंद्र कुशवाहा, नाथूराम कुशवाहा, जिला रत्न रश्मि सिंह, कल्पना पोरवाल, विनीत चौकसे, रजनीश कुमार, राघवराम, शिव प्रताप सिंह, अरविंद सविता, देवेंद्र प्रताप सिंह, विवेक सिंह, मोनिका गुप्ता, संगीता पोरवाल, सीमा राय, चित्रा मिश्रा, योगेंद्र सिंह व गरिमा सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।