औरैया 18 अगस्त *ऑटो के खिलाफ चलाया गया अभियान, काटे चालान*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के निर्देशन में अन्य जिलों के बिना परमिट के चल रहे ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर दिया , जबकि कमोबेश 4 दर्जन ऑटो के चालान काटे गये। जिसके चलते ऑटो चालकों में हलचल मच गई।
बुधवार 18 अगस्त 2021 को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम व पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुरेंद्र नाथ के निर्देशन में अन्य जिलों के बिना परमिट चल रहे ऑटो के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसके तहत अजीतमल थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत सात ऑटो अंतर्गत वाहन अधिनियम के तहत सीज किए गये। यह अभियान यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा मय हमराह हेड कांस्टेबल यातायात सुरेश यादव व एचजी शिव पूजन द्वारा चलाया गया। उपरोक्त जानकारी यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दी गई है।
More Stories
राजौरी01जुलाई25 में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू कश्मीर01जुलाई25 जम्मू में 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की करंट
जबलपुर01जुलाई25*यदि बच्चे माता-पिता की देखभाल नहीं कर रहे, तो ऐसे कर सकते हैं केस*