औरैया 17 अक्टूबर *नशे की हालत में ट्रेन से उतरी महिला पुलिस ने अस्पताल भेजा*
*कंचौसी,औरैया।* कस्बा के रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह दस बजे के बाद टुंडला से कानपुर जा रही मेमू ट्रेन से एक महिला कंचौसी रेलवे स्टेशन पर उतर गई। नशे की हालत में ट्रेन से उतरकर महिला दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर लेट गई। रेलवे कर्मचारियों ने महिला को ट्रैक से हटाया और इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर महेन्द्र बाबू को दी। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना थाना पुलिस दिबियापुर और आरपीएफ फफूंद को दी।मौके पर कंचौसी चौकी पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस से पचास शैय्या अस्पताल दिबियापुर भेजा।चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि महिला ने अपना नाम शबाना उम्र 35 वर्ष पत्नी एमआई खांन निवासी नरायनपुर औरैया बता रही है। मुँह से शराब की बदबू भी आ रही है। मेडिकल परीक्षण के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*