औरैया 16 जून 24*दो दिन बाद ही उखड़ने लगी सड़क
दिबियापुर/औरैया। नगर के निकटस्थ गॉव लखनापुर को जाने वाली सड़क बनने के दो दिन बाद ही उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुये जिलाधिकारी से इसकी जॉच करवाने की मांग की है। बीते सप्ताह नहर पटरी से लेकर झपाटियापुर चौराहा होते हुये समाही कालेज के पहले तक डामरयुक्त सड़क का निर्माण हुआ था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण के समय जो बड़े गड्ढे थे उनमें केवल बड़े साइज की गिट्टी डाली गयी जिसमें डामर नहीं डाला गया इसी गिट्टी के ऊपर महीन डामरयुक्त बजरी डालकर सड़क बना दी गयी जिससे ट्रेक्टर आदि वाहन निकलने से यह जगह जगह उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि नवनिर्मित सड़क बारिस नहीं झेल पायेगी । ग्रामीणों ने बताया कि नहर पटरी वाले अछल्दा मार्ग से लगभग पौन किलोमीटर ही सड़क का निर्माण हुआ है जबकि समाही कालेज से लखनापुर तक का हिस्सा अभी भी सड़क निर्माण होने से छूटा हुआ है जिससे लोगों को ऊबड खाबड़ सड़क से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से अधूरी सड़क को पूरी बनवाने की मांग की है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे