December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 15 मार्च ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 15 मार्च ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[3/15, 9:57 PM] Ram Prakash Upaajtak: *जिलाधिकारी ने श्रमिक परिवारों को होली की बधाई दी।*

*बच्चों को होली खेलने वाली पिचकारी दी*

*डीएम से पिचकारी पाकर बच्चे हुए खुश*

*औरैया, 15 मार्च, 2022,* मंगलवार को ज़िलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी आवास निर्माण कार्य में लगे श्रमिक परिवारों से कलेक्ट्रेट में मुलाक़ात की। जिलाधिकारी ने श्रमिकों को पावन पर्व होली की बधाई दी। उन्होंने श्रमिक परिवारों को होली की मिठाई भेंट की और बच्चों को होली खेलने वाली पिचकारी भी दी। पिचकारी पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी की तरह श्रमिक परिवारों को भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाने का पूरा हक है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आसपास में रह रहे श्रमिक व गरीब परिवारों के साथ मिलकर होली का त्योहार मनायें। जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है उनकी मदद भी करें।
[3/15, 9:57 PM] Ram Prakash Upaajtak: *ट्रैक्टर चालक ने लिफ्ट देकर महिला से की छेडछाड़*

*सोमवार शाम महिला बाजार से पैदल जा रही थी अपने गांव*

*कंचौसी,औरैया।* थाना दिबियापुर चौकी कंचौसी क्षेत्र के गांव लछियामऊ निवासी एक महिला ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि सोमवार शाम को वो कंचौसी से पैदल अपने गांव जा रही थी तभी रास्ते में गांव निवासी प्रदीप उर्फ सेठ यादव पुत्र अमर सिंह ने उसे अपने ट्रैक्टर में लिफ्ट देकर बैठा लिया और रास्ते में उससे छेड़छाड़ करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने व शोर मचाने पर चालक ने उसको रास्ते में ही उतार दिया और भाग गया। इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी सत्यता होगी उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।

Taza Khabar