औरैया 14 जुलाई 24*भागवत पंडाल में तीन महिलाओं के गले से उड़ाई सोने की चेन*
*भीड़ ने पांच महिलाओं को पड़कर पुलिस को सौंपा*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में भागवत पंडाल में आरती के दौरान श्रद्धालु महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर भाग रही पांच महिलाओं को भीड़ ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया ।
बाबरपुर कस्बे की लक्ष्मी नगर मोहल्ले में शाला मंदिर पर बीते एक सप्ताह से चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन रविवार को कथा समाप्त के समय आरती के दौरान महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र चैन झपटने वाली महिलाओं का गैंग घुस गया, जहां भीड़ में महिलाओं ने तीन श्रद्धालु महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट ली। चेन झपटने की जानकारी मौजूद पंडाल में भगदड़ मच गई। मौजूद भागवत पंडाल के व्यवस्था कर रहे लोगों ने चेन चोरी की जानकारी पर सक्रियता दिखाते हुए पंडाल से तेजी से भाग रही पांच महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद लक्ष्मी नगर निवासी पुष्पा पत्नी कृष्ण मुरारी पोरवाल, सरला पत्नी रविंद्र नारायण पोरवाल व विद्या नगर निवासी बेबी पत्नी विक्रम सिंह ने कोतवाली पहुंचकर चेन चोरी की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में कोतवाली की प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया की भागवत कथा के दौरान महिलाओं के गले से चेन गायब होने के संबंध में पांच महिलाओं को कोतवाली लाया गया आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें